Friday, 15 August 2014

HAPPY INDEPENCENCE DAY



15 अगस्त भारत हमारे  देश के   इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण   दिन है, क्योंकि आज के  ही दिन हमे अंग्रेज़ों के गुलामी की  सल्तनत से मुक्ति मिली थी।  पर यह आजादी हमें स्वत: नहीं मिल गई थी अपितु एक लम्बे संर्घष और हजारों-लाखों लोगों के बलिदान के पश्चात ही भारत आजाद हो पाया था। पर यह आज़ादी हमारे लिए काफी नहीं, हमें   मुक्ति चाहिए उन संस्कारों से जिससे हमारे माताओं, बहनों की अस्मिता खतरे में है, हमें मुक्ति   चाहिए उन विचारों से जिसने हमारे समाज को उंच-नीच, छुत-अछुत, जात -पात इत्यादि के बंधनो में  जकर  दिया है, हमें आज़ादी चाहिए हमारे गरीबी से, देश की अखंडता, एकता को खंडित करने वाले देशद्रोहियों से, हमें आज़ादी चाहिए हमारे कुत्सित विचारों से जो हमारे समाज को  बांटने का काम कर रहा  है। आईये   हम सब मिल कर हमारे देश की स्वतंत्रता, अखंडता एवं एकता को  अक्षुण रखने का संकल्प लेकर भयमुक्त, गरीबी मुक्त एवं संस्कारित समाज का निर्माण करें।  स्वंत्रता दिवस के सुबह अवसर पर आप सब को मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ।   

0 comments:

Post a Comment

Total Pageviews